
Hotness Alert: पूनम पांडे ने बेबी शार्क के साथ की शूटिंग, शार्क टैंक में डांस करते हॉट वीडियो वायरल
ABP News
अभिनेत्री पूनम पांडे का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूनम पांडे शार्क टैंक में मछलियों के बीच डांस करती दिखाई दे रही हैं.
Poonam Pandey Hot Video: एक्ट्रेस मॉडल पूनम पांडे ने अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो के लिए एक वाटर टैंक में बेबी शार्क के साथ शूटिंग की है. पूनम का कहना है कि उन्होंने हमेशा शार्क से डर लगता था, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने इस वीडियो को शूट किया. पूनम कहती हैं कि ये शूट मेरे द्वारा किए गए सबसे कठिन शूटिंग में से एक था. हमने चार दिन शूटिंग की और हर दिन मुझे घंटों पानी में बैठना पड़ा. मुझे शार्क से डर लगता है और वाटर टैंक में बहुत सारे बेबी शार्क थे. वीडियो में, पूनम ने काले रंग की मोनोकिनी पहनी हुई है. पूनम ने शार्क टैंक में डांस किया है और पानी के अंदर सॉन्ग लिप सिंक भी की है.More Related News