![Hospital Without License: डीएम के आदेश पर चला अभियान, पकड़े गए बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे नर्सिंग होम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/b0515876985452ed2e8ffec364aac6a9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Hospital Without License: डीएम के आदेश पर चला अभियान, पकड़े गए बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे नर्सिंग होम
ABP News
Unnao Nursing Homes: उन्नाव (Unnao) में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि जिलाधिकारी रविंद्र कुमार (DM Ravindra Kumar) का आदेश है कि बिना लाइसेंस के कोई भी हॉस्पिटल नहीं चलेगा.
Hospitals Without License in Unnao: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) जिले में प्राइवेट इलाज के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है. आलम ये है कि बिना पंजीकरण कराए क्लीनिक (Clinics) और नर्सिंग होम (Nursing Homes) ही नहीं बल्कि ट्रामा सेंटरों का भी संचालन हो रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब लोगों की शिकायतों के पर डीएम रविंद्र कुमार (DM Ravindra Kumar) के कड़ा रुख अपनाते हुए सीएमओ (CMO) को अभियान चलाकर जांच कराने का निर्देश दिया.
सीएमओ ने मांगा स्पष्टीकरण जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश पर सीएमओ डॉ सत्यप्रकाश ने टीम गठित कर निजी अस्पतालों की जांच का अभियान चलवाया. सीएमओ के निर्देश पर नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ ललित ने बांगरमऊ सीएचसी अधीक्षक डॉ मुकेश के साथ बांगरमऊ में संचालित अस्पतालों की जांच की. जिसमें, बांगरमऊ में संचालित 5 नर्सिंग होम...फैमली हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, एकता नर्सिंग होम, आस्था नर्सिंग होम, बांगरमऊ हॉस्पिटल तथा हाइटेक हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के संचालक लाइसेंस नहीं दिखा सके. इस दौरान ट्रामा के मानक भी पूरे नहीं मिले. नोडल अधिकारी डॉ ललित की रिपोर्ट पर सीएमओ ने सभी अस्पतालों को तत्काल बंद करने और 3 दिन में लाइसेंस और अन्य कमियों के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है.