
Horoscope Today 25 June 2021: इन तीन राशियों को हो सकती है हानि, 12 राशियों का जानें आज का राशिफल
ABP News
आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal) वृष, तुला और मकर राशि वालों के लिए विशेष है. 25 जून 2021 से आषाढ़ मास (Ashad Month 2021)का आरंभ हो रहा है.मेष (Aries Horoscope) से मीन राशि Pisces Horoscope) तक के लोगों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानते हैं राशिफल (Horoscope Today 25 June 2021).
Horoscope Today 25 June 2021, Daily horoscope: पंचांग के अनुसार आज का दिन विशेष है. 25 जून, शुक्रवार को आषाढ़ मास प्रारंभ हो रहा है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ मास को चौथा महीना माना गया है. आज चंद्रमा धनु राशि में रहेगा. आज मूल नक्षत्र है. आज का दिन ग्रहों की चाल के मुताबिक कैसा रहेगा आइए जानते हैं मेष राशिफल (Aries Horoscope)आज के दिन कामकाज में बड़बोलापन या अति आत्मविश्वास भूलकर न लाएं. महत्वपूर्ण काम करते हुए दिल के साथ दिमाग को भी फोकस करने की जरूरत होगी. तनाव से खुद को दूर रखें और जल्दबाजी में फैसला न लें. टारगेट बेस्ड काम करते हैं तो ऐसे कामों को प्राथमिकता दें, जिनसे आपको अधिक लाभ की संभावना हो. कारोबार से जुड़े लोग सहयोगी या कर्मचारी से अच्छे से पेश आएं, व्यर्थ की बहसबाजी शर्मिंदगी महसूस करा सकती है. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों में अधिक तनाव की जरूरत नहीं है. जीवनसाथी या पार्टनर का भरोसा जीतकर काम करें. रिश्ते में मजबूती लाने के लिए खुद को शांत और केयरिंग बनाएं.More Related News