![Horoscope Today 20 December 2021: मेष, वृश्चिक और कुंभ राशि वाले न करें ये काम, जानें सभी राशियों का राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/af07c8f21fc4f0fec150c8d47e4934d9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Horoscope Today 20 December 2021: मेष, वृश्चिक और कुंभ राशि वाले न करें ये काम, जानें सभी राशियों का राशिफल
ABP News
Horoscope Today 20 December 2021 Aaj Ka Rashifal: कर्क, तुला और कुंभ राशि वालों के लिए 20 दिसंबर 2021 का दिन विशेष है. सभी राशियों का जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal).
Horoscope Today 20 December 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 20 दिसंबर 2021 सोमवार को पौष मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा की तिथि है. आज सोमवार को आद्रा नक्षत्र और चंद्रमा का गोचर मिथुन राशि में हो रहा है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, जानते हैं आज का राशिफल.
मेष- आज के दिन किसी की भी बुराई न करें और न ही सुने. छोटी-छोटी खुशियों और आनंद लेने के लिए तैयार रहें. ऑफिस में कोई भी कंफ्यूजन हो तो उसका निराकरण करते जाएं. तरह-तरह के व्यवधान आपके कार्यों के विलम्ब से होने का कारण बन सकते हैं.व्यापारिक स्थितियां आज सामान्य रहने वाली है. हेल्थ में वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों की वजह से अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा. किसी प्रकार का नशा करते है तो उसे तत्काल त्याग दें. पेरेंट्स को अपने बच्चों के बिहेवियर, मैनर पर ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि बचपन में सीख बच्चा जीवन पर्यन्त याद रखता है.