![Horoscope Today 13 June 2021: कर्क, कन्या और मकर राशि वालों को इन मामलों में उठानी पड़ सकती है परेशानी, जानें आज का राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/12/a667c75b632676f615fc82f0a0ba02e2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Horoscope Today 13 June 2021: कर्क, कन्या और मकर राशि वालों को इन मामलों में उठानी पड़ सकती है परेशानी, जानें आज का राशिफल
ABP News
आज का राशिफल (Horoscope Today ) सभी 12 राशियों के लिए विशेष है.मेष राशि(Aries) वालों को आज धैर्य बनाए रखना होगा. वृष राशि (Taurus) वाले सलाह लेकर कार्य करें.आज का दिन अन्य राशियों के लिए कैसा है, जानते हैं राशिफल (Aaj Ka Rashifal).
Horoscope Today, Daily horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. आज चंद्रमा सिंह राशि में विराजमान रहेगा. आज सिद्धि योग बना हुआ है. नक्षत्र आज मघा है. आइए जानते हैं सभी राशियों का राशिफल. मेष - आज विपरीत परिस्थितियां आपको व्यथित कर सकती हैं, धैर्य के साथ मानसिक मजबूती दिखानी होगी. हड़बड़ी में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय आपसे गलती करवा सकता है, चिंताओं की धुंध मन भ्रमित करेंगी. नौकरीपेशा से लोगों को ऑफिस के नियम की पालन करना होगा. टीम का नेतृत्व कर रहे हैं तो सहयोग से काम कराएं. बॉस की बातों का पालन करना चाहिए. उनके दिए कामों को प्राथमिकता में रखें. गलत तरीके से कारोबार करने वाले सतर्क रहें. सेहत को लेकर आज जहां एक ओर बदलते मौसम को लेकर सतर्क रहना है तो वहीं दूसरी ओर खानपान में लापरवाही समस्याएं खड़ी सकती है. ऊंचाई पर सतर्क रहें, चोटिल हो सकते हैं. माता-पिता की जरूरतों का ध्यान रखने के साथ समय भी बिताएं.More Related News