
Horoscope Today 12 August 2021: वृष-कन्या राशि वाले न करें ये बात, सभी राशियों का जानें, आज का राशिफल
ABP News
Horoscope Today 12 August 2021: वृष (Taurus Horoscope) और सिंह राशि (Leo Horoscope) वाले 12 अगस्त 2021 को ध्यान रखें, मेष (Aries Horoscope) से मीन (Pisces Horoscope) तक जानें, राशिफल(Aaj Ka Rashifal).
Horoscope Today 12 August, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope: पंचांग के अनुसार 12 अगस्त, गुरुवार को सावन यानि श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस दिन चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा. आज उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र है. जानते हैं, आज का राशिफल. मेष- आज कोई भी निर्णय लेते हुए असमंजस में रहें. बड़े फैसलों में वरिष्ठ या से विमर्श सार्थक रहेगा. कोई भी पश्चाताप दिखाना प्रतिकूल असर डाल सकता है. सामाजिक छवि को लेकर सतर्क रहें, योग्यता और कुशल वाकपटुता सफलता दिलाएगी. कार्यस्थल पर सहयोगियों की मदद मिलेगी. कॉस्मेटिक का कारोबार करने वालों को मनचाहा लाभ होगा. ध्यान रखें ग्राहकों से बहस न हो. युवाओं के लिए विदेश में नौकरी के अच्छे ऑफर मिल सकते हैं. स्वास्थ्य में एक बार फिर महामारी की वापसी की आशंका है तो लापरवाही बिल्कुल न बरतें. महिलाएं घर मंदिर की सफाई खुद करें. घर में बड़ों से स्नेह से बिगड़े काम बनते दिख रहे हैं.More Related News