![Horoscope Today 11 July 2021: कर्क, कन्या और मीन राशि वालों का चमक सकता है भाग्य, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/10/3cbf27f37d773b488a7f160789d6ff08_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Horoscope Today 11 July 2021: कर्क, कन्या और मीन राशि वालों का चमक सकता है भाग्य, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
ABP News
Horoscope Today 11 July 2021: कर्क Cancer Horoscope) और सिंह राशि (Leo Horoscope) वाले 11 जुलाई 2021, रविवार को धन और सेहत का ध्यान रखें. आज रवि पुष्य योग भी बना हुआ है. जानिए आज का राशिफल.
Horoscope Today 11 July 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope: पंचांग के अनुसार 11 जुलाई, रविवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज चंद्रमा कर्क राशि में गोचर कर रहा है. नक्षत्र आज पुष्य है. इसे रवि पुष्य योग भी कहते हैं. सूर्य मिथुन राशि में बुध के साथ युति बनाए हुए हैं. आइए जानते हैं मेष से मीन राशि तक के जातकों का आज का भविष्यफल. मेष राशिफल (Aries Horoscope)आज समझदारी-साहस का मेल आपको हर जगह सराहना दिलाएगा. बैठक हो या परिवार के बीच विमर्श आपको अपनी बात रखते हुए संतुलन का ध्यान रखना होगा. स्तरहीन तथ्यों को रखने की भूल बिल्कुल न हो. ऑफिस में सहकर्मियों से तनाव बढ़ सकता है, ध्यान रहें इस समय अनावश्यक विवाद से दूर रहें. मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों का समय अच्छा है. खाने-पीने का रोजगार शुरू करना चाह रहे कारोबारियों को इंतजार करना होगा. प्रतियोगिता की तैयारी में प्रोफेशनल ढंग से पढ़ाई करना जरूरी है. स्वास्थ्य में बच्चों की सेहत की अनदेखी ठीक नहीं है. गठिया या हड्डी के रोगों की तकलीफ बढ़ सकती है. घर में माहौल शांतिपूर्ण रहेगा.More Related News