
Horoscope Today 10 August 2021: मिथुन-धनु राशि वाले न करें ये काम, मेष से मीन राशि तक का जानें, आज का राशिफल
ABP News
Horoscope Today 10 August 2021: मिथुन (Gemini Horoscope) और धनु राशि (Sagittarius Horoscope) वालों के साथ 10 अगस्त 2021 का राशिफल अन्य सभी राशियों के विशेष है.जानते हैं आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal).
Horoscope Today 10 August, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope: पंचांग के अनुसार 10 अगस्त, बुधवार को सावन यानि श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. इस दिन सिंह राशि में चंद्रमा विराजमान रहेगा. आज मघा नक्षत्र है. शिक्षा, जॉब, करियर और धन आदि के मामलों में आज का दिन कैसा रहेगा, जानते हैं आज का राशिफल. मेष- आज का दिन लगभग सामान्य रहने वाला है. फिर भी कार्यस्थल पर चुस्ती-फुर्ती रखनी होगी. महत्वपूर्ण कार्यों को टालना ठीक नहीं. ऑफिस में आत्मीयता का माहौल रखें. ऑफिस में नियमों का पालन करें, कोई भी ऐसा कार्य न करें, जो बॉस की नजर में आपको खराब दिखाए. मीडिया से जुड़े लोगों को सजग रहना चाहिए. कुटीर उद्योग में व्यापार जमा सकते हैं. युवाओं के लिए दिन सार्थक रहेगा. स्वास्थ्य के लिए देर रात तक जागना ठीक नहीं है. महामारी के प्रति लापरवाही ठीक नहीं होगी. कामकाजी गलतियों के चलते घर में महत्व घट सकता है. आत्मविश्वास रखें, परिस्थिति अनुसार निर्णय लें.More Related News