![Horoscope Today 09 June 2021: मेष, तुला और मकर राशि वाले तनाव से बचें, हो सकती है इन चीजों की हानि, जानें आज का राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/08/a178cbdedd2e1b83a91c85221680f8d8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Horoscope Today 09 June 2021: मेष, तुला और मकर राशि वाले तनाव से बचें, हो सकती है इन चीजों की हानि, जानें आज का राशिफल
ABP News
9 जून, बुधवार का राशिफल सभी 12 राशियों के लिए धन, सहेत और करियर की दृष्टि से महत्वपूर्ण है.आज का राशिफल कुछ राशियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है.मेष से मीन राशि तक के लोगों के लिए आज का राशिफल कैसा है, जानते हैं.
Horoscope Today, Daily horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 9 जून 2021 को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी की तिथि है. चंद्रमा मेष राशि में गोचर कर रहा है. दोपहर 12 बजकर 23 मिनट के बाद चंद्रमा वृष राशि में प्रवेश करेगा. चंद्रमा का राशि परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित कर रहा है. आइए जानते हैं आज का राशिफल- मेष- आज के दिन परिवार व समाजिक रूप से आपका बड़बोलापन नुकसानदेह हो सकता है, तो वहीं दूसरी ओर अति आत्मविश्वास से भी बचें. नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन परिश्रम से भरा होगा. कारोबारी लोगों के लिए दिन लाभदायक है. खुदरा व्यापारी अनावश्यक गतिविधियों से अपनी साख खराब न होने दें. अचानक जरूरी यात्राओं में धन और समय उम्मीद से अधिक खर्च होने की आशंका है. विद्यार्थियों के लिए समय कठिन है. प्रयासों में थोड़ा और बढ़ोतरी से ही मार्ग प्रशस्त होगा. दुर्घटना के चलते चोट लगने की आशंका है, ऊंची जगह पर खड़े होने या जाने से बचें. परिवार में सभी का सहयोग मिलने से मन प्रसन्न रहेगा.More Related News