
Horoscope Today 07 August 2021: कर्क-तुला राशि वाले बरतें सावधन, मेष से मीन राशि तक का जानें आज का राशिफल
ABP News
Horoscope Today 07 August 2021: कर्क और तुला राशि वाले 07 अगस्त 2021 को सावधान रहें. मेष से मीन राशि तक जानें आज का राशिफल.
Horoscope Today 07 August, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope: पंचांग के अनुसार 07 अगस्त 2021, शनिवार को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज शनि देव की पूजा का विशेष संयोग बना है. चंद्रमा आज के दिन कर्क राशि में गोचर कर रहा है. सभी राशियों के लिए कैसा है आज का दिन, जानते हैं आज का राशिफल. मेष- आज के दिन दूसरों से अधिक अपनों पर भरोसा करना सार्थक रहेगा. बेवजह की शंकाएं मन खट्टा कर सकती हैं. करीबी लोगों का भरोसा खोने से भविष्य में सहयोग की संभावनाएं कमजोर होंगी. विरोधियों की साजिश को समझें और खुद को भ्रमित होने से बचाएं. जल्दबाजी में बड़ा फैसला लेना ठीक नहीं. नौकरी के लिए बड़ी कंपनी से ऑफर आ सकता है. कारोबारी अधिक मुनाफे के लिए आंख मूंदकर उधार न बांटे. युवा वर्ग यातायात नियमों का पालन करें, आर्थिक दंड भुगतना पड़ सकता है. दुर्घटना का शिकार बन सकते हैं. घर में खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो गैर जरूरी सामान की लिस्टिंग से बचें.More Related News