![Horoscope Today 04 June 2021: इन चार राशियों को आज धन को लेकर रहना होगा सतर्क हो सकती है धन की हानि, जानें आज का राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/03/fc8421fd1fd33034088a28152d6a12e9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Horoscope Today 04 June 2021: इन चार राशियों को आज धन को लेकर रहना होगा सतर्क हो सकती है धन की हानि, जानें आज का राशिफल
ABP News
Horoscope Today 04 June 2021, Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल मेष राशि से मीन राशि तक के लोगों के लिए विशेष है. आज का दिन कैसा रहेगा, आइए जानते हैं आज का भविष्यफल.
Horoscope Today 04 June 2021, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 04 जून, शुक्रवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. आज चंद्रमा मीन राशि में विराजमान है. शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. वर्तमान समय में शनि वक्री अवस्था में है. ग्रहों की स्थिति सभी राशियों को प्रभावित कर रही है, जानते हैं आज का राशिफल. मेष- आज के दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाले हैं, इसलिए मानसिक तौर पर खुद को तनाव रहित रखें. कार्यस्थल पर आपका प्रबंधन कौशल सबको सम्मोहित करेगा. बॉस से स्नेह और सराहना के साथ ओहदे में भी बढ़ोतरी की संभावना है. कारोबार हो या घर, वरिष्ठों के मार्गदर्शन से लाभ मिलेगा. हेल्थ को लेकर एक ओर एलर्जी संबंधित दिक्कतों के लिए सतर्क रहें, तो वहीं महामारी को देखते हुए अस्वस्थता महसूस हो तो लापरवाही बिल्कुल न करें. बुजुर्ग का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. मां या बहन को सेहत खराब हो सकती है. घर में दूरराज के रिश्तेदार या मित्रों का आगमन हो सकता है.More Related News