
Horoscope Today 02 June 2021 : राशिफल 2 जून: कर्क, सिंह, तुला और मकर राशि वाले क्रोध पर रखें काबू, जानें 12 राशियों का राशिफल
ABP News
Aaj Ka Rashifal , Horoscope Today 02 June 2021 : आज का राशिफल सभी 12 राशियों के लिए विशेष है. आज ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति सभी राशियों को प्रभावित कर रही है.
Horoscope Today 01 June 2021, Aaj Ka Rashifal : पंचांग के अनुसार 02 जून, बुधवार को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. चंद्रमा का गोचर कुंभ राशि में है. आज कुछ राशियों को धन और सेहत के मामले में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं आज का राशिफल. मेष- आज कम रिस्क वाले काम पर फोकस करें. नीतिगत निर्णय लेते समय हर पहलू की परख करनी अनिवार्य है. गुस्से में आकर किसी को बुरा भला न बोलें. ऑफिस के कामकाज में खुद को आलस्य से दूर रखें, और काम-काज में सजगता बनाए. अगर एनजीओ या सेवा संस्थान से जुड़कर काम क रहे हैं तो मदद मांगने के लिए कई लोग आ सकते हैं. कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो कोशिश करें कि पिता से आर्थिक मदद न लेनी पड़े, ऐसा करना पड़ रहा है तो कुछ समय रुकना ज्यादा सही होगा. स्वास्थ्य में महामारी के प्रति सतर्क रहना होगा. परिवार में बहन के साथ तालमेल अच्छा रहेगा.More Related News