
Horoscope Today, 02 July 2021 June 2021: शुक्रवार को भाग्य देगा आपका साथ, बन जाएंगे हर बिगड़े काम; सिर्फ ये राशि वाले संभलें
Zee News
राशिफल 02 जुलाई 2021: शुक्रवार का दिन 11 राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इस दिन इन्हें भाग्य का साथ मिलेगा, जिस कारण सभी बिगड़े काम भी बन जाएंगे. लेकिन सिंह राशि के जातकों को संभलने की जरूरत है.
नई दिल्ली: मेष, वृषभ, कन्या समेत 11 राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा. वे अपनी चतुराई से हर बिगड़े काम को बना लेंगे और ढेर सारा धन कमाने में कमायाब होंगे. हालांकि शुक्रवार के दिन सिंह राशि के जातकों के सितारे उन्हें संभलकर रहने के संकेत दे रहे हैं. आइए एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि आपके लिए शुक्रवार का दि कैसा बीतेगा. मेष (Aries): भाग्य आपके साथ है. आप किसी मांगलिक कार्य में सहभागी होंगे. आपकी वाणी मधुर होगी, जिसके कारण दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. आप अपनी चतुराई एवं बुद्धि से अपने कार्य को सफल बनाएंगे. कार्य क्षेत्र में आशातीत सफलता हासिल होगी.More Related News