![Horoscope Today 02 August 2021: कन्या, तुला और धनु राशि वाले इन बातों का ध्यान रखें, 12 राशियों का जानें आज का राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/d6c6342253553a2325df766e10d4187d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Horoscope Today 02 August 2021: कन्या, तुला और धनु राशि वाले इन बातों का ध्यान रखें, 12 राशियों का जानें आज का राशिफल
ABP News
Horoscope Today 02 August 2021: कन्या (Virgo), तुला (Libra) और धनु राशि (Sagittarius) वालों के लिए 02 अगस्त 2021 सोमवार का दिन विशेष है. जानते हैं, आज का राशिफल.
Horoscope Today 02 August, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope: पंचांग के अनुसार 02 अगस्त 2021 को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. आज नक्षत्र कृत्तिका है और चंद्रमा वृष राशि में गोचर कर रहा है. जहां पर राहु पहले से ही विराजमान है. राहु और चंद्रमा की युति से ग्रहण योग बना है. सभी राशियों का आइए जानते हैं, आज का राशिफल. मेष- आज के दिन महादेव की पूजा-अर्चना से दिन की शुरुआत करनी चाहिए. इस समय का प्रदर्शन भविष्य और करियर दोनों की दिशा तय करता दिख रहा है. ऑफिस में गलती की संभावनाएं खत्म करने की दिशा में प्रयास सफल होंगे. इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार करने वालों को अच्छी बिक्री से लाभ होगा. युवा खुद को अपडेट करें. वाहन चलाते हुए हादसों के प्रति सतर्क रहना होगा. महामारी को देखते हुए सेहत की अनदेखी नुकसानदेह होगी. अग्नि दुर्घटना से बचकर रहना होगा, तो वहीं ध्यान रहें खुले बिजली के तार या आग लगने के उपकरणों के प्रति लापरवाही न हो. मुश्किल परिस्थिति में अपनों का साथ समस्याओं का निदान देगा.More Related News