
Horoscope September 26, 2021: रविवार को चमकने वाली है इन राशि के जातकों की किस्मत, खूब होगी कमाई
Zee News
राशिफल (26 सितंबर, 2021): रविवार आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा. आपके भाग्य का साथ मिलेगा. खासकर कपड़ा व्यापारियों को अच्छा धन लाभ होगा. कामकाज में जोश देखने को मिलेगा. भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं.
नई दिल्ली: प्रॉपर्टी में निवेश के लिए रविवार बेहद शुभ है. मन में कोई बात हो तो उसे प्रकट करें. तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे. व्यापार में जबरदस्त नतीजे हासिल होंगे. लेकिन कुछ मामलों में आपको सतर्क रहना होगा, वरना आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. चलिए एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि आपके लिए रविवार कैसा रहने वाला है.
मेष (Aries): आपके व्यक्तित्व में नए आकर्षण का संचार होगा. अपने हुनर और समझदारी से कार्यों को बखूबी पूरा करेंगे. व्यापार में अचानक शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. अधिकारियों के सामने अपनी बात रखने का सही समय है.