![Horoscope October 09 2021: शनिवार को मिलने जा रहा भाग्य का पूरा साथ, इन 5 राशियों को धनलाभ के योग](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/08/941235-horoscope-october-09-2021.jpg)
Horoscope October 09 2021: शनिवार को मिलने जा रहा भाग्य का पूरा साथ, इन 5 राशियों को धनलाभ के योग
Zee News
शनिवार (Horoscope October 09 2021) को आपको कई जगहों से शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं. आपको परिवार की ओर से भी पूरा सपोर्ट मिलेगा.
नई दिल्ली: शनिवार को आपको कई जगहों से शुभ समाचार मिल सकते हैं. आपकी पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है. कामकाज में धनलाभ के योग बन रहे हैं. धनु और मकर राशि के लोगों को स्वास्थ्य के लिए संकट रहेगा. इन राशि वालों को अपनी सेहत को लेकर अलर्ट रहना होगा. एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि आपके लिए शनिवार (Horoscope October 09 2021) कैसा रहने वाला है.
मेष (Aries): आप अपने कार्यक्षेत्र में सबके साथ अच्छे से पेश आएंगे. अपने सहकर्मियों का सहयोग आपको समय-समय पर मिलता रहेगा. आप अच्छा धन लाभ कमाने में कामयाब होंगे. पारिवारिक सुख अच्छा मिलेगा. संतान की तरफ ध्यान दें. आपके दिन की शुरुआत अच्छी होने वाली है.