Horoscope October 03, 2021: रविवार को कारोबारी मुश्किलें होंगी दूर, बन रहे वेकेशन पर जाने के योग
Zee News
रविवार को आपको कारोबारी मंदी से छुटकारा मिलेगा. आपका बैंक बैलेंस भी (Horoscope October 03, 2021) मजबूत रहेगा.
नई दिल्ली: रविवार का दिन आपके जीवन में कई बदलाव होंगे. आपको कारोबारी मंदी से छुटकारा मिलेगा. घर में विवाह संबंधी चर्चा हो सकती है. आपका बैंक बैलेंस रविवार को मजबूत होगा. आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण और बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखना होगा. एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि आपके लिए रविवार (Horoscope October 03, 2021) कैसा रहने वाला है.
मेष (Aries): आपका दिन आश्चर्य से भरा रहेगा. किसी सकारात्मक व्यक्ति से आपकी लंबी बात हो सकती है. घर की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने में आपकी भूमिका अहम रहने वाली है. कारोबारी मंदी से छुटकारा मिलेगा. आपके बॉस आपको प्रोत्साहित कर सकते हैं.
More Related News