
Horoscope October 01, 2021: शुक्रवार से बदलने वाली है इन राशि के जातकों की किस्मत, धन लाभ के साथ होंगे ये फायदे
Zee News
राशिफल (01 अक्टूबर, 2021): शुक्रवार को आप कामकाज में अपना बेस्ट देंगे. व्यापारी वर्ग को विशेष रूप से अच्छे फल प्राप्त होंगे, जिससे अच्छा धन लाभ होगा. छात्रों के लिए शुक्रवार काफी शुभ है.
नई दिल्ली: कामकाज के लिए शुक्रवार बेहद खास रहने वाला है. आपको बड़ा धन लाभ होगा, जिससे आपका पूरा दिन हंसते-खेलते बीत जाएगा. मित्र या परिवार के साथ किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं. आपके लिए सुखद समाचारों की प्रधानता बनी रहेगी. बस गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतनी होगी. आइए एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि आपके लिए शुक्रवार कैसा रहने वाला है.
मेष (Aries): शुक्रवार को आप परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. आपका काम-काज उत्तम बना रहेगा. धन लाभ होगा, परन्तु अचानक खर्चे भी होंगे. आप अपनी कार्य योजनाओं को अपनी इच्छानुसार पूरा करेंगे. दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी.