
Horoscope : 2022 में इन राशियों को लक्ष्य को पाने में मिल सकती है सफलता, भूलकर न करें ये काम
ABP News
Horoscope : 2022 के आरंभ होने में अब महज कुछ समय ही शेष रह गया है. ग्रहों की दृष्टि से आने वाला नया साल कुछ राशियों के लिए बेहद लकी साबित होने जा रहा है. जानते हैं राशिफल (Rashifal)
Horoscope 2022, Rashifal 2022 : साल 2022 का आरंभ होने जा रहा है. नया साल सफलता और समृद्धि लेकर आए, ऐसी कामना हर व्यक्ति की है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल कुछ राशियों के लिए विशेष लाभ और सफलता का संयोग बनने जा रहा है. इन लकी राशियों के बारे में आइए जानते हैं.
वृषभ राशिफल 2022 (Taurus Horoscope 2022)- इस वर्ष वषभ राशि वालों को पाप ग्रह राहु से मुक्ति मिलने जा रही है. वर्तमान समय में राहु वृषभ राशि में विराजमान था . लेकिन इस नए साल में 12 जुलाई 2022 को आपकी राशि से राहु चला जाएगा. राहु के कारण जिन कार्यों में बाधा और परेशानी का समाना करना पड़ रहा था, उसमें सफलता की स्थिति बनने लगेगी. साल के आरंभ में कुछ बातों का भी ध्यान रखना होगा. गलत संगत और गलत आदतों का त्याग जितनी जल्दी हो सके कर दें. नहीं तो हानि भी उठानी पड़ सकती है. इस नए साल में जॉब और बिजनेस में सफलता की स्थिति बनी हुई है. अपनी प्रतिभा और कुशलता का प्रर्दशन करने के अवसर प्राप्त होंगे.