![Horoscope 11 July 2021: इन 4 राशि वालों की पुराने दोस्तों से अचानक होगी मुलाकात, मांगलिक कार्य में रहेंगे व्यस्त](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/10/869352-horoscope-11-july-2021.jpg)
Horoscope 11 July 2021: इन 4 राशि वालों की पुराने दोस्तों से अचानक होगी मुलाकात, मांगलिक कार्य में रहेंगे व्यस्त
Zee News
रविवार के दिन आपको पुराने दोस्तों से अचानक मुलाकात हो सकती है. आप रविवार को मांगलिक कार्यों में बिजी रहेंगे.
नई दिल्ली: रविवार के दिन आपको पुराने दोस्तों से अचानक मुलाकात हो सकती है. आपको बिजनेस में फायदा होने के साथ ही परीक्षा में भी सफलता मिल सकती है. एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि रविवार का दिन (Horoscope 11 july 2021) आपके लिए कैसा रहने वाला है. मेष (Aries): इस राशि वालों को रविवार को भाग्य का भरपूर साथ मिलने वाला है. नौकरी में पदोन्नति की भी सम्भावना है. कार्य क्षेत्र में लाभ की स्थिति बनी रहेगी. घर-परिवार में किसी प्रकार का शुभ आयोजन होगा. उसमें आप शिरकत करेंगे. पूरा दिन मौज-मस्ती में व्यतीत होने वाला है.More Related News