Horoscope: इन चार राशियों के लिए आने वाले 11 दिन हैं महत्वपूर्ण, तुला राशि में बुध का राशि परिवर्तन हो रहा है, धन, सेहत और बिजनेस पर देना होगा ध्यान
ABP News
Horoscope, Mercury Transit 2021: तुला राशि में बुध का राशि परिवर्तन होने जा है. बुध का गोचर मेष से मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करने जा रहा है, जानते हैं राशिफल (Rashifal).
Mercury Transit, Budh Rashi Parivartan 2021: तुला राशि में आने वाले कुछ ही दिनों में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है. 22 सितंबर 2021 को बुध का प्रवेश तुला राशि में होने जा रहा है. बुध तुला राशि में 02 अक्टूब 2021 तक रहेंगे. बुध का राशि परिवर्तन तुला राशि वालों के साथ-साथ सभी 12 राशि यानि मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या समेत सभी राशियों को प्रभावित करने जा रहा है. बुध का राशि परिवर्तन इन चार राशियों के लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं राशिफल.
यह भी पढ़ें:Mercury Transit 2021: तुला राशि में शुक्र और बुध की युति से बनने जा रहा है 'लक्ष्मी नारायण योग', रंक से राजा बनाने की क्षमता रखता है ये शुभ योग