HOP की OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को मिला ARAI सर्टिफिकेट
NDTV India
HOP OXO ने 14 राज्यों में 75,000 किमी सड़क परीक्षण पूरा कर लिया है, और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जुलाई या अगस्त 2022 में लॉन्च होने की उम्मीद है.
भारत के ऑटोमोटिव आर एंड डी संगठन, ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) ने HOP इलेक्ट्रिक की जल्द ही लॉन्च होने वाली हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, HOP OXO को प्रमाणित किया है. HOP इलेक्ट्रिक के एक बयान के अनुसार, कंपनी की प्रमुख ई-बाइक OXO ने एआरएआई द्वारा किए गए सभी परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जिसमें बैटरी के लिए एआईएस 156 भी शामिल है. कंपनी ने कहा कि एआरएआई प्रमाणन नई गैर-ऑटोमोटिव निवेशक (OEM) श्रेणी के तहत भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना के तहत HOP इलेक्ट्रिक की सफलता पर आता है. इस जनादेश के तहत, HOP इलेक्ट्रिक अगले पांच वर्षों में भारत में रु.2,000 करोड़ से अधिक का निवेश करेगी.