
HOP इलेक्ट्रिक ने लियो इलेक्ट्रिक स्कूटर का हाई-स्पीड वैरिएंट लॉन्च किया
NDTV India
नई HOP लियो हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग ₹97,000 (एक्स-शोरूम, जयपुर) हो सकती है. यह 120 किमी रेंज और 52 किमी प्रति घंटे की टॉप-स्पीड के साथ आता है.
जयपुर स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप HOP इलेक्ट्रिक ने अपने सबसे अधिक बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लियो का एक नया हाई-स्पीड वैरिएंट लॉन्च किया है. हालांकि कंपनी ने नए HOP लियो हाई-स्पीड की सटीक कीमत साझा नहीं की है, लेकिन उसने कहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग ₹97,000 (एक्स-शोरूम, जयपुर) के आसपास होगी. कंपनी का कहना है कि नई लियो एचएस जनवरी 2023 से शोरूम में उपलब्ध होगी और इच्छुक ग्राहक नई लियो एचएस को खरीदने के लिए नजदीकी HOP एक्सपीरियंस सेंटर जा सकते हैं. स्कूटर को HOP इलेक्ट्रिक की वेबसाइट पर भी बुक किया जा सकता है.
More Related News