
Honey Singh: हनी सिंह की पत्नी का आरोप- शादी के बाद कई लड़कियों के साथ बनाते हैं शारीरिक संबंध, हनीमून पर कर दी थी ऐसी हरकत
ABP News
हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने अपनी बिगड़ती शादी को लेकर हनी सिंह पर तमाम आरोप लगाए हैं. इनमें दूसरी महिलओं के साथ शारीरिक संबंध और मारपीट जैसे गंभीर मुद्दे भी शामिल हैं.
Honey Singh Domestic Voilence: रैपर, पॉप सिंगर और म्यूजिक कंपोजर यो यो हनी सिंह इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने उनपर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है. शालिनी ने हनी सिंह के खिलाफ दिल्ली की तीज हजारी कोर्ट में ये मामला दर्ज कराया है. इसके तुरन्त बाद हनी सिंह के खिलाफ कोर्ट ने नोटिस कर जारी कर जवाब मांगा है जिसपर अब हनी सिंह को रिस्पॉन्स करना है. शालिनी ने हनी सिंह पर मारपीट करने, मानसिक तनाव देने और भावनात्मक रूप से टॉर्चर करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. यो यो हनी सिंह का असली नाम हृदेश सिंह है, शालिनी के आरोप हैं कि हृदेश, उनके माता-पिता और छोटी बहन ने उनका शोषण किया है.More Related News