Honey Sing: हनी सिंह ने पत्नी के आरोपों को झूठा करार दिया, कहा- 'दुखी हूं लेकिन कानून पर पूरा भरोसा है'
ABP News
हनी सिंह की पत्नी शालिनी के लगाए गए डोमेस्टिक वॉयलेंस के आरोपों पर रैपर ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी करते हुए इन आरोपों को झूठा करार किया है.
बॉलीवुड रैपर हनी सिंह पर बीते दिनों उनकी पत्नी शालिनी सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए डोमेस्टिक वॉयलेंस का मामला दर्ज कराया था. वहीं, अब तक मामले पर चुप्पी साधे हनी सिंह ने स्टेटमेंट जारी कर दिया है. उन्होंने पत्नी के सभी आरोपों को झूठा करार किया है. बता दें, हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टेमेंट जारी किया है. इस स्टेटमेंट में उन्होंने कहा कि, "मेरी पत्नी शालिनी सिंह द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह झूठे हैं. मैं इन आरोपों से बेहद दुखी हूं. मैंने आज से पहले कभी पब्लिक स्टेटमेंट नहीं दिया है. मेरे लिरिक्स से लेकर मेरी हेल्थ को लेकर पहले कई बार तरह-तरह की बातें हुई है लेकिन मैंने कभी किसी भी मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की. मगर इस बार मैंने स्टेटमेंट देना इसलिए जरूरी समझा क्योंकि आरोपों में मेरे साथ-साथ मेरे परिवार वालों को भी शामिल किया गया है." उन्होंने आगे कहा कि, पत्नी द्वारा सभी आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं.More Related News