
Honey For Face Scars: स्किन पर पुराने दाग-धब्बों को दूर करने के लिए बेहद फायदेमंद है शहद, जान लें इस्तेमाल का तरीका
NDTV India
How To Use Honey For Skin: शहद को घरेलू उपायों में काफी इस्तेमाल किया जाता है. पुराने लोग शहद को सर्दी-खांसी के लिए रामबाण इलाज मानते हैं. शहद के फायदे कई हैं. ये न सिर्फ आपके पाचन और सर्दी खांसी के लिए कारगर साबित हो सकती है बल्कि स्किन के लिए भी शहद काफी फायदेमंद मानी जाती है.
Is Honey Beneficial For Skin: शहद को घरेलू उपायों में काफी इस्तेमाल किया जाता है. पुराने लोग शहद (Honey) को सर्दी-खांसी के लिए रामबाण इलाज मानते हैं. शहद के फायदे कई हैं. ये न सिर्फ आपके पाचन और सर्दी खांसी के लिए कारगर साबित हो सकती है बल्कि स्किन के लिए भी शहद काफी फायदेमंद मानी जाती है. शहद एक नेचुरल चीज है और इसमें कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं. शहद को कई तरह के फेसमास्क में भी इस्तेमाल किया जाता है. कई लोग सवाल करते हैं कि ग्लोइंग स्किन पाने के लिए क्या करें? अगर आपकी स्किन पर मंहासों के दा-धब्बे रह गए हैं तो कैसे स्किन के स्पॉट से छुटकारा पाएं. दाग-धब्बे दूर करने के लिए आप कई जतन करते हैं लेकिन यह जिद्दी निशान आपके चेहरे से हटने का नाम ही नहीं लेते. ऐसे में शहद स्किन के स्पॉट्स को दूर करने का काम कर सकता है. यहां जानें कैसे शहद स्किन के लिए रामबाण साबित हो सकता है.More Related News