
Honda New Car: भारत में अगले साल लॉन्च हो सकती है Honda SUV RS कॉन्सेप्ट कार, लुक में है शानदार
ABP News
Honda Motor ने अपनी Honda SUV RS कॉन्सेप्ट कार को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह SUV अगले साल भारत में आ सकती है.
Honda New Car : अगर आप थोड़ा अलग, नई और अच्छी SUV कार की तलाश में है तो ये खबर आपके काम की है. Honda Motor Company की इंडोनेशियन इकाई PT Honda Prospect Motor ने अपनी Honda SUV RS कॉन्सेप्ट कार लॉन्च कर दी है. फिलहाल यह कार इंडोनेशिया में ही लॉन्च हुई है. उम्मीद जताई जा रही है कि 5 सीटर यह SUV अगले साल भारत में लॉन्च हो सकती है. आइए जानते हैं इस कार में क्या है खास.
दमदार होगा इंजन
More Related News