Honda Electric Scooter: Bajaj और Ola के बाद अब Honda भी भारत में लाएगी इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए डिटेल्स
ABP News
Electric Scooter: होंडा मोटर द्वारा डवलप किए जा रहे Benly e स्कूटर से साल 2019 में Tokyo Motor Show में पर्दा उठा था, जिसके बाद से ही इसको लेकर बाजार में चर्चाएं चल रही थीं.
Electric Scooter: पिछले कुछ समय से भारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की धूम है. जहां पहले बजाज चेतक (Bajaj Chetak) ने यहां खूब धमाल मचाया वहीं उसके बाद Ola इलेक्ट्रिक का भी खूब जादू चला. इसी को देखते हुए अब होंडा (Honda) भी भारत में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है. हालांकि इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस पर काम कर रही है.
BENLY e इलेक्ट्रिक स्कूटर खबरों की मानें तो Honda के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लोगों का कहना है कि कंपनी ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया में BENLY e इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग कर रह रही है. माना जा रहा है कि कंपनी टू-व्हीलर्स के लिए अभी बाजार की स्थिति का पता लगा रही है और अगले एक साल में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है.