![Honda की इन बाइक्स पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर, जानें इनकी कीमत और फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/01/086936b960bc9db0480684a6a7dc5a39_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Honda की इन बाइक्स पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर, जानें इनकी कीमत और फीचर्स
ABP News
अगर आप कोरोना काल में लॉकडाउन खुलने के बाद एक नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी आपके पास बाइक को कम कीमत में खरीदने का अच्छा मौका मिल रहा है. आइए जानते हैं इन पर मिलने वाले ऑफर और इनकी कीमत के बारे में.
दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा मोटर साईकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी कुछ चुनिंदा बाइक्स पर डिस्काउंट दे रही है. कंपनी Honda Hornet 2.0, Honda Unicorn और Honda XBlade पर 3500 रुपये तक की छूट दे रही है. अगर आप SBI बैंक के कार्ड के जरिए ये बाइक खरीदेंगे तो 3,500 रुपये तक कैशबैक मिलेगा. साथ ही इन्हें ईएमआई पर खरीदने पर भी ऑफर मिल रहे हैं. ये ऑफर आपको 30 जून तक मिलेंगे. आइए जानते हैं इन बाइक्स के फीचर्स और इनकी कीमत. Honda X BladeHonda X Blade में 160cc का BS6 इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ है, यह इंजन 10.2 kW की पावर और 14.7 Nm का टॉर्क देता है यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा दी है. यह बाइक दो वेरिएंट्स सिंगल डिस्क और डबल डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,0,9264 रुपये है.More Related News