
Home Vastu: आपके घर में निगेटिव एनर्जी है या नहीं? इन 4 संकेतों से आसानी से करें पता
Zee News
घर में निगेटिव एनर्जी (Negative Energy) का होना हर अच्छी चीज को बर्बाद कर सकता है, फिर चाहे वह घर के सदस्यों की तरक्की हो, आर्थिक स्थिति हो या उनके आपसी रिश्ते हों. इसे तुरंत पहचान कर दूर करने का उपाय (Remedy) करना जरूरी है.
नई दिल्ली: जिंदगी में खुशियां (Happiness) पाने के लिए लोग तमाम कोशिशें करते हैं, लेकिन यदि उसके घर में नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) का वास हो तो उसकी हर कोशिश नाकाम हो जाती है. इसी के चलते वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में घर की ऊर्जा (Energy of Home) को बहुत महत्व दिया गया है. साथ ही नकारात्मक ऊर्जा को पहचानने और उसे सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) में बदलने के उपाय भी बताए गए हैं. आज हम उन संकेतों के बारे में जानते हैं, जो बताते हैं कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है.
बार-बार मौके हाथ से निकलना: यदि मिले हुए मौके बार-बार आपके हाथ से निकल रहे हों या सफलता के करीब पहुंचकर भी असफल हो रहे हों तो यह घर में नकारात्मक ऊर्जा होने के संकेत हैं.