
Home Remedy For Eye Irritation: आंखों को रगड़ें नहीं, जलन और रेडनेस को दूर करने के लिए ये 4 घरेलू उपाय हैं कमाल
NDTV India
Home Remedy For Eye Irritation: जब भी आंखों में जलन या रेडनेस होती है तो आप आंखों को रगड़ते हैं जिससे समस्या और भी बढ़ सकती है. आमतौर पर आंखों में जलन, सूखापन ही आंखों की परेशानी बनते हैं. आंखों को हेल्दी रखने के तरीके भी कई हैं, बशर्ते आप इनके बारे में जानते हों.
How To Get Rid Of Eye Redness: आंखों में जलन या रेडनेस के कई कारण हो सकते हैं. कई बार यह धूल मिट्टी की वजह से होता है तो कभी लैपटॉप, मोबाइल या टीवी के ज्यादा स्तेमाल से हो सकता है, लेकिन सबसे बड़ा कारण नींद पूरी न होना भी हो सकता है. आंखों की जलन के लिए घरेलू उपाय काफी कारगर हो सकते हैं. जब भी आंखों में जलन या रेडनेस होती है तो आप आंखों को रगड़ते हैं जिससे समस्या और भी बढ़ सकती है. आमतौर पर आंखों में जलन, सूखापन ही आंखों की परेशानी बनते हैं. आंखों को हेल्दी रखने के तरीके भी कई हैं, बशर्ते आप इनके बारे में जानते हों. तो आज हम यहां बता रहे हैं आंखों की जलन से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपायों के बारे में जिनका इस्तेमाल कर काफी फायदा हो सकता है. अगर आंखों में काफी समय से ये दिक्कत हो रही हो या घरेलू उपायों से भी फर्क न पड़े तो सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करें. सामान्य आंखों में खुजली हो तो आप इन घरेलू उपायों से जल्द राहत पा सकते हैं.More Related News