
Home Remedy: Dry Skin यानी रूखी त्वचा से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत
Zee News
ड्राई स्किन यानी रूखी त्वचा से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. नहाने के बाद त्वचा और भी ज्यादा ड्राई लगने लगती है. आयुर्वेद में कई ऐसे आसान उपचार हैं, जो त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं. रूखेपन की समस्या को दूर करते हैं.
नई दिल्ली: ड्राई स्किन यानी रूखी त्वचा से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. नहाने के बाद त्वचा और भी ज्यादा ड्राई लगने लगती है. कई बार अधिक साबुन का इस्तेमाल, गर्म पानी से स्नान करने से भी त्वचा रूखी हो जाती है. हालांकि, कुछ लोगों की स्किन टाइप ड्राई ही होती है, ऐसे में किसी भी मौसम में उनकी त्वचा ड्राई ही रहती है. कई बार त्वचा की नमी और पोषण बढ़ते प्रदूषण, धूल-गंदगी आदि कारणों से भी खो जाती है. इससे भी त्वचा ड्राई हो जाती है, जिससे आपको खुजली हो सकती है.
आयुर्वेद में कई ऐसे आसान उपचार हैं, जो त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं. रूखेपन की समस्या को दूर करते हैं. ड्राई स्किन को दूर करने के लिए कुछ फल-फूल से तैयार पेस्ट लगाने से कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा हेल्दी नजर आने लगेगी.