
Home Remedy: विटामिन्स का खजाना हैं गेहूं और ज्वार, इस तरह सेवन से दूर होती हैं ये बड़ी बीमारियां
Zee News
Home Remedy: प्रकृति प्रदत्त उपहारों में से एक है गेहूं के ज्वारे, जिसका इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है. गेहूं के ज्वारे में पाया जाने वाला एंजाइम्स शरीर को विषाक्त द्रव्यों से मुक्त करता है. इसलिए इसे आहार नहीं वरन अमृत का दर्जा भी दिया जा सकता है.
नई दिल्ली: सेहत से संबंधित हर छोटी-बड़ी समस्या से लड़ने के लिए प्रकृति ने हमें कई चीजें दी हैं. जिसका सेहत पर सकारात्मक असर होता है. प्रकृति प्रदत्त उपहारों में से एक है गेहूं के ज्वारे, जिसका इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है. जब गेहूं के बीज को उपजाऊ मिट्टी में बोया जाता है, तो कुछ ही दिनों में वह अंकुरित होकर बढ़ने लगता है और उसमें पत्तियां निकलने लगती हैं. जब यह अंकुरण पांच-छह पत्तों का हो जाता है, तो अंकुरित बीज का यह भाग गेहूं का ज्वारा कहलाता है.
विटामिन्स का खजाना हैं गेंहूं और ज्वार