Home Remedy: डेंगू में बेहद काम का है ये देसी जूस, बुखार उतारने में करेगा मदद
Zee News
Dengu Home Remedy: मादा एडिस मच्छर के काटने से डेंगू वायरस फैलाता है. ये मच्छर आपको दिन के वक्त शिकार बनाता है. एडिस मच्छर यानि के काटने के 6 से 10 दिन बाद डेंगू के लक्षण दिखाई देने शुरू हो जाते हैं.
नई दिल्ली: Dengu Home Remedy डेंगू के बढ़ते मामले ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं और डर इस बात का है कि इसके लक्षण भी कई दूसरी बीमारियों से मिलते हैं, जो लोगों को और परेशान करता है. डेंगू बुखार, मादा एडिस मच्छर के काटने से होता है. ये मच्छर डेंगू वायरस को फैलाता है और आपको दिन के वक्त काटता है और घर के किसी भी हिस्से में आपको शिकार बना सकता है. एडिस मच्छर यानि के संक्रमित मच्छर के काटने के 6 से 10 दिन बाद डेंगू के लक्षण दिखाई देने शुरू हो जाते हैं.
डेंगू होने पर आपको सही इलाज और देखभाल की जरूरत है. डेंगू के लक्षणों में शामिल हैं, भूख न लगना, उल्टी, दस्त, मसूड़ों व नाक से खून, जोड़ों में दर्द, थकान, मतली, ब्लड प्रेशर में कमी, स्किन पर रैशेज और आंखों में दर्द शामिल है. आप डेंगू के लक्षणों को कम करने के लिए ये देसी उपाय शुरू कर सकते हैं. जानिए डेंगू का देसी इलाज.