
Home Remedy: चेहरे के कील-मुंहासों और दानों से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू उपाय, चमकने लगेगी त्वचा
Zee News
Home Remedy: चेहरे पर कील, मुंहासे और छोटे-छोटे दाने अक्सर होते रहते हैं. अक्सर उन्हें गालों पर या चेहरे के अन्य भागों पर देखा जाता है. कई बार आपको आईब्रो के बीच में भी छोटे-छोटे दाने परेशानी का कारण बन जाते हैं. इनसे चेहरा भद्दा लगने लगता है. इनसे परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ घरेलू उपायों की मदद से इनसे छुटकारा पाया जा सकता है.
नई दिल्लीः Home Remedy: चेहरे पर कील, मुंहासे और छोटे-छोटे दाने अक्सर होते रहते हैं. अक्सर उन्हें गालों पर या चेहरे के अन्य भागों पर देखा जाता है. कई बार आपको आईब्रो के बीच में भी छोटे-छोटे दाने परेशानी का कारण बन जाते हैं. इनसे चेहरा भद्दा लगने लगता है. इनसे परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ घरेलू उपायों की मदद से इनसे छुटकारा पाया जा सकता है.
टोनर का इस्तेमाल करें आप खीरे का रस निकाल कर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे के दानों पर छिड़क सकती हैं. इससे दाने कम हो जाएंगे. खीरे में एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं, जो आपके चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल और दानों को हटाने में मदद करते हैं.