![Home Remedy: कब्ज की समस्या से हैं परेशान, ये घरेलू उपाय मिनटों में देंगे आराम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/03/14/1075255-constipationhomeremedy.jpg)
Home Remedy: कब्ज की समस्या से हैं परेशान, ये घरेलू उपाय मिनटों में देंगे आराम
Zee News
कब्ज होने का सबसे बड़ा कारण शरीर में पानी की कमी होना है. पानी की कमी होने पर आंतों में मल सूखने लगता है और मल त्याग करने में काफी जोर लगाना पड़ता है.
नई दिल्ली: कब्ज होने का सबसे बड़ा कारण शरीर में पानी की कमी होना है. पानी की कमी होने पर आंतों में मल सूखने लगता है और मल त्याग करने में काफी जोर लगाना पड़ता है. रोगी को पानी अधिक मात्रा में पीना चाहिए और खाना खाते समय पानी नही पीना चाहिए. फलों में पपीता और अमरूद जरूर खाना चाहिए. पेट में जमे हुए मल को बाहर निकालने के लिए 1 कप गुनगुने पानी में 1 नींबू निचोड़ कर पिए. एक गिलास गरम दूध रात को सोने से पहले पिए. अगर मल आंतो में चिपक रहा हो तो दूध में 1 से 2 चम्मच अरंडी का तेल मिला कर पिए. इसबगोल की भूसी कब्ज के इलाज में रामबाण का काम करती है. 125 ग्राम दही मे 10 ग्राम इसबगोल की भूसी घोल कर सुबह शाम खाने से आराम मिलता है. एक चौथाई कप गरम पानी में 1 चम्मच मीठा सोडा मिला कर पिए दही खाने से शरीर में अच्छे बॅक्टीरिया की मात्रा बढ़ेगी. दिन में 2 से 3 कप दही का सेवन जरूर करें.