![Home Remedies for White Teeth: पीले दांतों को करना हो झटपट सफेद, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/27/793236-teeth-whitening.jpg)
Home Remedies for White Teeth: पीले दांतों को करना हो झटपट सफेद, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
Zee News
अगर आपके दांत भी पीले हो गए हैं तो डेंटिस्ट के पास जाकर महंगा ट्रीटमेंट करवाने से पहले एक बार इन घरेलू उपायों को आजमाकर जरूर देखें. साथ ही किन चीजों को खाने से आपके दांत पीले हो जाते हैं, इस बारे में भी जानें.
नई दिल्ली: वैसे तो मार्केट में कई टूथपेस्ट (Toothpaste) और प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जो पीले दांतों को सफेद करने का दावा करते हैं. लेकिन इन सभी चीजों में केमिकल और ब्लीच (Bleach) होता है जो आपके दांतों के साथ ही शरीर के लिए भी हानिकारक हो सकता है. ऐसे में हम आपको कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies) बता रहे हैं जिसकी मदद से आप घर पर ही बड़ी आसानी से अपने पीले दांतों को फिर से सफेद () बना सकते हैं. लेकिन इससे पहले ये जान लें कि आखिर दांतों में पीलापन आने का कारण क्या है. कई फैक्टर्स हैं जिनकी वजह से आपके दांतों की चमक खो जाती है और वे पीले हो जाते हैं (). चाय-कॉफी, रेड वाइन, कोला, फ्रूट जूस, सोया सॉस, विनिगर, टमाटर का सॉस- ये कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिनका अगर अधिक सेवन किया जाए तो दांतों के इनैमल पर दाग पड़ने लगता है और दांतों में पीलापन आ जाता है (Foods that cause yellow teeth). इसके अलावा प्लाक बनने की वजह से भी दांत पीले दिखने लगते हैं. स्मोकिंग करने, तंबाकू चबाने, कुछ दवाइयो का सेवन करने की वजह से भी दांत पीले हो जाते हैं.More Related News