Home remedies For Loose Motion: पेट खराब है तो ट्राई करें ये 5 घरेलू उपचार, दस्त से तुरंत मिलेगा आराम!
NDTV India
How To Relieve Loose Motion: दस्त से आपके शरीर से पोषक तत्वों और पानी की हानि हो सकती है और आपको थकावट हो सकती है. दस्त के लिए घरेलू उपचार का उपयोग करके इसका इलाज किया जा सकता है. यहां कुछ सबसे प्रभावी घरेलू उपचारों की एक लिस्ट दी गई है.
Loose Motion Home Remedies: लूज मोशन सबसे आम बीमारियों में से एक है और आमतौर पर गंभीर नहीं है. इसे दस्त के रूप में भी जाना जाता है, दस्त को अक्सर पानी से भरे और ढीले मल के रूप जाना सकता है. यह तब होता है जब मल में अधिक पानी की मात्रा होती है और यह बड़ी आंत द्वारा अवशोषित नहीं होती है. जब आपकी आंत वायरस से संक्रमित हो जाती है, तो लूज मोशन होता है. यह कुछ फूड्स, आंतों की बीमारी, शराब के दुरुपयोग, हाइपरथायरायडिज्म, डायबिटीज कुछ संक्रमण और पोषक तत्वों के अनुचित अवशोषण से एलर्जी के कारण भी होता है.More Related News