
Home Remedies For Itching: खुजली की समस्या से राहत पाने के लिए कमाल हैं ये 5 घरेलू उपाय, जानें इस्तेमाल करने का तरीका
NDTV India
How To Relieve Itching: पहले खुजली और फिर खुजलाने पर सूजन की समस्या हो जाती है. अक्सर कई लोगों को शरीर में खुजली की समस्या रहती है. कई बार खुजली करने के कारण बॉडी में रैश (Body Rash) होने लगते हैं. खुजली से राहत पाने के लिए आप क्या करते हैं?
Home Remedies For Itching: पहले खुजली और फिर खुजलाने पर सूजन की समस्या हो जाती है. अक्सर कई लोगों को शरीर में खुजली की समस्या रहती है. कई बार खुजली करने के कारण बॉडी में रैश होने लगते हैं. खुजली से राहत पाने के लिए आप क्या करते हैं? कई लोग तेल मालिश करते हैं तो कुछ क्रीम लगाते है, लेकिन यहां हम आपको खुजसी से राहत पाने के लिए आसान घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं. खुजली होने से बॉडी पर लाल निशान हो सकते हैं. खुजली के कारण कई है. कई बार खराब पानी पीने या खराब पानी से नहाने पर भी शरीर में खुजली की समस्या होने लगती है. जो कई बार बड़ी परेशानी बन सकती है. ऐसे में खुजली से छुटकारा पाने के लिए यहां कुछ घरेलू उपाय बताए गए हैं जिन्हें आप आजमा सकते हैं.More Related News