![Home Remedies For Hormonal Acne: हार्मोनल एक्ने से निपटने के 4 नेचुरल तरीके और घरेलू नुस्खे](https://c.ndtvimg.com/2021-08/2f8l71n8_acne_625x300_23_August_21.jpg)
Home Remedies For Hormonal Acne: हार्मोनल एक्ने से निपटने के 4 नेचुरल तरीके और घरेलू नुस्खे
NDTV India
Hormonal Acne Remedies: आयुर्वेद समस्या को जड़ से खत्म करने में विश्वास करता है और यह तीन दोषों, अर्थात् वात, कफ और पित्त पर आधारित है. यहां हार्मोनल एक्ने से राहत पाने के लिए कुछ आयुर्वेदिक उपचार हैं.
Natural Remedies For Hormonal Acne: अगर आपको हार्मोनल एक्ने हैं, तो घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो सकता है, लेकिन रातोंरात इसे ठीक करने का कोई जादुई तरीका नहीं है, हालांकि, ऐसे उपचार हैं जो वास्तव में काम करते हैं. हार्मोनल एक्ने हार्मोनल असंतुलन के कारण होते हैं. हार्मोनल एक्ने मोनोपॉज तक फिर से प्रकट होते रहते हैं जिसे टीनएज एक्ने के रूप में भी जाना जाता है. वे आमतौर पर माथे, ऊपरी हिस्से पर दिखाई देते हैं. किशोरों में गाल, नाक और जबड़ा में भी पैदा होते हैं. आयुर्वेद समस्या को जड़ से खत्म करने में विश्वास करता है और यह तीन दोषों, अर्थात् वात, कफ और पित्त पर आधारित है. यहां हार्मोनल एक्ने से राहत पाने के लिए कुछ आयुर्वेदिक उपचार हैं.