![Home Remedies: गले के कालेपन से हैं परेशान, इस उपायों को अपनाकर दूर करें गर्दन के कालेपन को](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/18/a2c6501641317574225103d873666544_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Home Remedies: गले के कालेपन से हैं परेशान, इस उपायों को अपनाकर दूर करें गर्दन के कालेपन को
ABP News
अक्सर यह देखा गया है कि हार्मोन इंबैलेंस, फंगल इंफेक्शन, धूप या बाहरी धूल के कारण गर्दन का एक बड़ा हिस्सा काला हो जाता है. हम आपको इससे छुटकारे के लिए कुछ घरेलू नुस्खा बताने वाले है.
Home Remedies For Black Neck: हर महिला की यह चाहत होती है कि वह खूबसूरत दिखे. इस खूबसूरती को बनाए रखने के लिए महिलाएं तरह-तरह के प्रयोग करती है. लेकिन, कई बार बहुत कुछ करने के बाद भी खूबसूरती में कुछ न कुछ कमी जरूर रह जाती है. ऐसी ही कमी है गले पर होने वाला कालापन. अक्सर यह देखा गया है कि हार्मोन इंबैलेंस, फंगल इंफेक्शन, धूप या बाहरी धूल के कारण गर्दन का एक बड़ा हिस्सा काला हो जाता है. अगर आपको भी इस परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है तो हम आपको इससे छुटकारे के लिए कुछ घरेलू नुस्खा बताने वाले है. यह नुस्खा आपके गले के कालेपन को दूर कर देगा. आइए जानते हैं इस बारे में- एलोवेरा जेल का करें इस्तेमालजैसा कि हम सभी जानते हैं कि एलोवेरा जेल आजकल हर कॉस्मेटिक में यूज किया जाता है. इसमें कई ऐसे गुण मौजूद है जो हमारी खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करता है. गले के कालेपन को कम करने के लिए एलोवेरा के गूदे को निकाल दें और उसे गर्दन पर रगड़े. ऐसा करने पर थोड़ी ही दिनों में आपके फर्क दिखने लगेगा.More Related News