![Home Loan: SBI से भी कम है Kotak Mahindra Bank की ब्याज दर, पूरा कर लीजिए आशियाने का सपना](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/14/783797-home-loan-kmb.jpg)
Home Loan: SBI से भी कम है Kotak Mahindra Bank की ब्याज दर, पूरा कर लीजिए आशियाने का सपना
Zee News
होम लोन (Home Loan) पर ब्याज दर में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. एसबीआई (SBI) के बाद प्राइवेट बैंक Kotak Mahindra Bank ने भी होम लोन की ब्याज दरों में कटौती कर दी है. कोटक महिंद्रा बैंक ने ब्याज दरों में 0.10 फीसदी तक की कमी का ऐलान किया है.
दिल्ली: महंगाई के इस दौर में Kotak Mahindra बैंक ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है. कोटक महिंद्रा बैंक ने एक स्पेशल ऑफर निकाला है जिसके तहत होम लोन की शुरुआती ब्याज दर 6.65 फीसदी रखी गई है. अगर आपको इस ऑफर का फायदा उठाना है तो बिल्कुल देरी न करें क्योंकि देरी करने से आपका बड़ा नुकसान हो सकता है. कोटक महिंद्रा बैंक के स्पेशल ऑफर में तय शर्तों पर एसबीआई से भी कम ब्याज दर पर होम लोन दिया जा रहा है. कोटक महिंद्रा बैंक का दावा है कि अब होम लोन सेक्टर में उससे ज्यादा सस्ता होम लोन कोई दूसरा बैंक नहीं दे रहा है. इस ऑफर की अंतिम तारीख 31 मार्च है. इससे पहले आप 6.65 फीसदी की दर से होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.More Related News