![Home Loan Overdraft Facility: क्या होम लोन पर ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का उठाया जा सकता है लाभ? क्या है इसके फायदे और नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/02c9acd40c59072d29fe8f9985ca102b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Home Loan Overdraft Facility: क्या होम लोन पर ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का उठाया जा सकता है लाभ? क्या है इसके फायदे और नुकसान
ABP News
Home Loan Tips: बता दें कि होम लोन ओवरड्राफ्ट एक तरह का लोन ही है जिसमें होम इक्विटी (Home Equity) से धन उधार लिया जा सकता है. इस लोन को शॉर्ट टर्म क्रेडिट (Short Term Credit Score) भी कहा जाता है.
Overdraft Facility for Home Loan: हर व्यक्ति की यह सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो. इस सपने को पूरा करने के लिए ज्यादातर लोग होम लोन का विकल्प (Home Loan Options) चुनते हैं. अगर लोन लंबी अवधि के लिए लिया जाता है तो इसकी EMI कम पड़ती है. लेकिन, वहीं लोन अगर छोटे समय (Home Loan for Small Time) के लिए लिया जाए तो EMI का बोझ ज्यादा होता है. ऐसे में बैंक लोन लेने वाले लोगों के बैंक ने नई-नई की तरह की सुविधाएं शुरू की है. उन्हीं में से एक है होम लोन पर ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (Home Loan Overdraft Facility).
होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी क्या होती है?आपको बता दें कि होम लोन ओवरड्राफ्ट एक तरह का लोन ही है जिसमें होम इक्विटी (Home Equity) से धन उधार लिया जा सकता है. इसे लोन को शॉर्ट टर्म क्रेडिट (Short Term Credit Score) भी कहा जाता है. अगर आपको तुरंत पैसों की जरूरत है तो यह बहुत मददगार हो सकता है. कैश ना होने की स्थिति में आप इस फैसिलिटी का लाभ उठा सकते हैं. आपको बता दें कि यह कन्वेंशनल होम लोन की तुलना में अब ज्यादा ब्याज लेता है. इसलिए इसे लेने से पहले इसके फायदे नुकसान समझना बहुत जरूरी है.