
Home Loan पर माफ होगी 6 EMI! LIC हाउसिंग फाइनेंस ने शुरू की बुजुर्गों के लिए नई स्कीम
Zee News
Home Loan EMI: LIC Housing Finance ने देश के बुजुर्गों के लिए होम लोन (Home Loan) पर एक बढ़िया स्कीम की पेशकश की है. इस स्कीम के तहत बुजुर्गों को होम लोन की 6 EMI को भरने से पूरी तरह छूट मिलेगी, यानी होम लोन की पूरी अवधि के दौरान 6 EMI का बोझ कम हो जाएगा.
मुंबई: Home Loan EMI: LIC Housing Finance ने देश के बुजुर्गों के लिए होम लोन (Home Loan) पर एक बढ़िया स्कीम की पेशकश की है. इस स्कीम के तहत बुजुर्गों को होम लोन की 6 EMI को भरने से पूरी तरह छूट मिलेगी, यानी होम लोन की पूरी अवधि के दौरान 6 EMI का बोझ कम हो जाएगा. खास बुजुर्गों के लिए शुरू की गई इस स्कीम के दायरे में सभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स आएंगे. ये भी पढ़ें-More Related News