Home Loan: घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! इस बैंक ने अपने होम लोन के ब्याज दर में की कटौती
ABP News
Home Loan: अगर आपने किसी दूसरे बैंक से होम लोन ले रखा है तो आप इसे बैंक ऑफ बड़ौदा में भी ट्रांसफर कर सकते हैं. ऐसा करने पर आपको करीब 6.5 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन मिलेगा.
Bank of Baroda Home Loan: अगर आप जल्द ही अपने सपनों का घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए सस्ते होम लोन का ऑफर लेकर आया है. बैंक ने अपने होम लोन में कटौती का ऐलान किया है. यह नई ब्याज दर 22 अप्रैल से लागू हो चुकी हैं.
निश्चित समय के लिए किया गया ब्याज दर में कटौतीआपको बता दें कि जहां बाकी बैंक अपने लोन के रेट्स को बढ़ा रहे हैं वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा ने उसे घटाने का फैसला किया है. पिछले दिनों बैंक ने अपने MCLR को बढ़ाने का ऐलान किया था.MCLR ने करीब 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद भी बैंक ने होम लोन के ब्याज दरों में कटौती की है.