![HOME LOAN: इन बातों पर निर्भर करती है होम लोन की ब्याज दर, अप्लाई करने से पहले जरूर रखें इनका ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/5a12d85b96b74de7673a57f9f1ffd121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
HOME LOAN: इन बातों पर निर्भर करती है होम लोन की ब्याज दर, अप्लाई करने से पहले जरूर रखें इनका ध्यान
ABP News
होम लोन कम ब्याज दर पर मिले ऐसी कोशिश सभी करते हैं. अगर कुछ टिप्स आपनाएं जाएं तो होम लोन कम ब्याज दर पर मिल सकता है.
Home Loan: होम लोन मिल जाने के बाद उसे चुकाना एक बड़ा सवाल होता है. कई बार यह देखा जाता है कि किसी एक व्यक्ति को कम ब्याज दर पर जबकि किसी दूसरे व्यक्ति को अधिक ब्याज दर पर होम लोन मिलता है. दरअसअल होम लोन की ब्याज दर लोन अमाउंट और सिबिल स्कोर सहित कई बातों पर निर्भर करती है. जानते हैं ऐसे क्या तरीके अपनाएं जाएं जिससे होम लोन की ब्याज दर कम हो सके. अच्छा क्रेडिट स्कोर दिलाएगा सस्ता लोनMore Related News