![Home Loan: इन बातों का रखें ध्यान, कम ब्याज दरों पर भी मिल जाएगा होम लोन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/b99fe1006ae4a88717f8421e1c646252_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Home Loan: इन बातों का रखें ध्यान, कम ब्याज दरों पर भी मिल जाएगा होम लोन
ABP News
कई बार यह देखा जाता है कि किसी एक व्यक्ति को कम ब्याज दर पर जबकि किसी दूसरे व्यक्ति को अधिक ब्याज दर पर होम लोन मिलता है.
Home Loan: होम लोन मिल जाने के बाद उसे चुकाना एक बड़ा सवाल होता है. कई बार यह देखा जाता है कि किसी एक व्यक्ति को कम ब्याज दर पर जबकि किसी दूसरे व्यक्ति को अधिक ब्याज दर पर होम लोन मिलता है. दरअसअल होम लोन की ब्याज दर लोन अमाउंट और सिबिल स्कोर सहित कई बातों पर निर्भर करती है. जानते हैं ऐसे क्या तरीके अपनाएं जाएं जिससे होम लोन की ब्याज दर कम हो सके. अच्छा क्रेडिट स्कोर दिलाएगा सस्ता लोनMore Related News