
Home में बिना वजह हो रहे हैं लड़ाई-झगड़े तो आसान Vastu टिप्स से पाएं निजात
Zee News
घर में नकारात्मक ऊर्जा की मौजूदगी लड़ाई-झगड़े बढ़ाती है. वास्तु संबंधी छोटे-छोटे उपाय घर में सकारात्मक ऊर्जा ला सकते हैं.
नई दिल्ली: घर (House) में कई बार ऐसा होता है कि परिवार सदस्यों (Family Members) के बीच बिना वजह के छोटी-मोटी बातों पर झगड़े (Arguments) हों. ऐसे झगड़े घर की सुख-शांति भी नष्ट करते हैं और घर के लोगों के बीच मन-मुटाव भी बढ़ाते हैं. ऐसी स्थितियों के पीछे वास्तु (Vastu) दोष भी वजह हो सकते हैं. लिहाजा एक नजर घर में रखे सामानों पर जरूर डालें, ताकि जान सकें कि कहीं झगड़ों की वजह यह सामान तो नहीं हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर सही दिशा में न बना हो या घर में कोई टूटा-फूटा सामान हो तो इससे घर में नकारात्मकता ऊर्जा आती है. यही नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) झगड़ों का कारण बनती है. यदि घर में अक्सर लड़ाई-झगड़े हों तो घर में रखे टूटे सामान फेंक दें. साथ ही इन झगड़ों से निजात पाने और घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) बनाए रखने के लिए कुछ भी उपाय करें.More Related News