
Holika Dahan ke Upay: नजर दोष हो या लंबे समय से कोई बीमारी, होलिका दहन पर करें ये उपाय
Zee News
28 मार्च रविवार को होलिका दहन का त्योहार मनाया जाएगा. हम आपको ऐसे कुछ उपायों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अगर आप होलिका दहन के दिन करेंगे तो आपकी जिंदगी में चल रही समस्याओं को खत्म करने में मदद मिलेगी.
नई दिल्ली: होलिका दहन (Holika Dahan) को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार इस अग्नि में सच्चे मन से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की भक्ति करने वाला प्रहलाद बच गया था और बुरे इरादे से अग्नि में बैठी वरदान प्राप्त होलिका जल गई थी. होलिका दहन और दीवाली की रात- ये कुछ ऐसे विशेष अवसर होते हैं जब छोटे-छोटे उपाय () भी सार्थक हो जाते हैं. ऐसे में अगर आपके घर में कोई लंबे समय से बीमार हो, नजर दोष की समस्या हो या फिर आर्थिक परेशानी, हर तरह की समस्या के समाधान के लिए आप होलिका दहन के दिन इन उपायों को आजमा सकते हैं. 1. अगर पैसों से जुड़ी समस्या हो तो कमल गटटे् की माला (Kamalgatte ki mala) से- ओम् महालक्ष्म्यै नमः- इस मंत्र का जाप करें और फिर यही माला धारण करके होलिका के निकट देसी घी का दीपक जलाएं और आर्थिक संपन्नता की प्रार्थना करें, शीघ्र लाभ होने की उम्मीद है. ओम् श्रीं हृीं श्रीं महालक्ष्मय नमः इस मंत्र को 108 बार पढ़ते जाएं और शक्कर की आहुति होलिका की अग्नि में देते जाएं. इससे भी धन वृद्धि होगी.More Related News