Holika Dahan 2022 Live: 2 साल बाद खुलकर उड़ेंगे रंग और गुलाल, आज होलिका दहन, जानें कब है शुभ मुहूर्त
ABP News
Holika Dahan 2022 Live Updates: आज होलिका दहन है और कल होली है. कोरोना वायरस के चलते पिछले 2 साल से लोगों की होली का रंग फीका था. दो साल बाद लोग इस बार खतरा कम होने पर होली मनाने को तैयार हैं.
आज होलिका दहन है और कल होली है. कोरोना वायरस के चलते पिछले 2 साल से लोगों की होली का रंग फीका था. दो साल बाद लोग इस बार खतरा कम होने पर होली मनाने को तैयार हैं. हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा पर होलिका दहन किया जाता है. इसके अगले दिन यानी चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होली मनाई जाती है. इस दिन रंग खेला जाता है. आज शाम के समय शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन के समय कुछ उपायों को करने से व्यक्ति की कई तरह की जीवन की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. होलिका दहन से पहले नरसिंह भगवान की विधि-विधान से पूजा की जाती है. कोई भी पूजा आरती के बिना पूर्ण नहीं मानी जाती है. इसलिए होलिका दहन से पहले पूजा के बाद नरसिंह भगवान की ये आरती अवश्य करें. इससे भक्तों के सभी संकटों का समाधान होगा और हर कामना पूर्ण होगी.
ये है शुभ मुहूर्त